बाजार में बहार: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, पहली बार 39,000 के पार
मुंबई : बाजार में सोमवार को बहार नजर आ रही है. सेंसेक्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार गया और 335 अंकों की छलांग लगायी. यहां चर्चा कर दें कि आज सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.97 अंकों की तेजी के साथ 38,858.88 पर […]
मुंबई : बाजार में सोमवार को बहार नजर आ रही है. सेंसेक्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. पहली बार सेंसेक्स 39,000 के पार गया और 335 अंकों की छलांग लगायी.
Sensex touches all time high, crosses 39,000 mark. It is currently at 39,007.95, up by +335.04 points. pic.twitter.com/SBNqkF7dmn
— ANI (@ANI) April 1, 2019
यहां चर्चा कर दें कि आज सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.97 अंकों की तेजी के साथ 38,858.88 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.3 अंकों की तेजी के साथ 11,665.20 पर खुला था.
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह भी कारोबारी रुझान मजबूत रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गयी. बताया जा रहा है कि सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आयी मजबूती से बाजार को मदद मिली और जोरदार लिवाली देखी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.