15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 192 अंक टूटा

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192 अंक टूट गया. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में 2019-20 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है. साथ ही मानसून को लेकर अनिश्चितता की वजह से अपनी नीतिगत […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192 अंक टूट गया. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में 2019-20 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है. साथ ही मानसून को लेकर अनिश्चितता की वजह से अपनी नीतिगत रुख को ‘तटस्थ’ रखा है.

इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने मुख्य नीतिगत दर को 0.25 प्रतिशत घटा दिया है. लगातार दूसरी बार रेपो दर में कटौती की गयी है. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 192.40 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 38,684.72 अंक पर आ गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,600 अंक से नीचे 11,598 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस में सबसे अधिक 3.17 प्रतिशत की गिरावट आयी. एचसीएल टेक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, कोटक बैंक और एलएंडटी के शेयर 2.34 प्रतिशत नीचे आ गये.

वहीं, दूसरी ओर टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, वेदांता और सनफार्मा के शेयर 2.49 प्रतिशत तक चढ़ गये. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.32 प्रतिशत तक की गिरावट आयी. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किये जाने की वजह से निवेशक सतर्क थे. मानसून को लेकर चिंता से धारणा और प्रभावित हुई.’

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शेयर बाजारों से 1,040.48 करोड़ रुपये की निकासी की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 80.83 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें