जस्टडायल शुरु में 19 % चढ़ा

मुंबई : लोकल सर्च इंजन कंपनी जस्टडायल के शेयर ने आज शेयर बाज में अपने पहले दिन की शुरुआत अच्छी खासी तेजी से की. यह शेयर सुबह 19 फीसद बढत के साथ खुला. कंपनी ने यह शेयर 530 रुपये की दर पर जारी किया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज यह शेयर 590 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

मुंबई : लोकल सर्च इंजन कंपनी जस्टडायल के शेयर ने आज शेयर बाज में अपने पहले दिन की शुरुआत अच्छी खासी तेजी से की. यह शेयर सुबह 19 फीसद बढत के साथ खुला.

कंपनी ने यह शेयर 530 रुपये की दर पर जारी किया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज यह शेयर 590 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के दौरान जल्दी ही 19.22 फीसद चढ कर 631.90 तक पहुंच गया. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल में ही अपने प्रथम शेयर निर्गम के माध्यम से 950 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version