नयी दिल्ली : युवाओं में धूम्रपान के चलन को हतोत्साहित करने के मकसद से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सभी तंबाकू उत्पादों पर कम से कम 50 फीसदी मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाने की अपील की है ताकि लोग उन्हें खरीदने में कम सक्षम हों.
हर्षवर्धन ने राज्यों से यह अपील ऐसे समय में की है जब कुछ ही दिन पहले उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली से अनुरोध किया था कि इस साल के बजट में वह तंबाकू उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जाए. खबरों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि ऐसे कदम युवाओं में धूम्रपान के चलन को हतोत्साहित करने में दीर्घकालिक भूमिका निभाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.