मैंडी ने लॉन्च किया एलइडी स्मार्ट टीवी, जानें खासियत

रांची : मैंडी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस एलएपी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत काम करनेवाली पहली टीवी कंपनी है जिसने भारतीय यूजर्स के लिए भारतीय स्क्रीन लेकर आयी है. इस शानदार एलइडी स्मार्ट टीवी रेंज को एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में लॉन्च किया. यह टीवी 32, 40 और 55 इंच के मैंडी एजलइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 8:30 AM

रांची : मैंडी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस एलएपी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत काम करनेवाली पहली टीवी कंपनी है जिसने भारतीय यूजर्स के लिए भारतीय स्क्रीन लेकर आयी है. इस शानदार एलइडी स्मार्ट टीवी रेंज को एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में लॉन्च किया.

यह टीवी 32, 40 और 55 इंच के मैंडी एजलइडी स्मार्ट टीवी उपलब्ध है. कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रख कर देश के 18,000 पिन कोडों पर घरों तक जाकर फ्री इंस्टालेशन और अन्य सुविधाएं मुहैया करायेगी. टीवी इंटरनेट और इंट्रैक्टिव वेब 2.0 फीचर्स से लैस है.

इससे ग्राहक इंटरनेट स्ट्रीमिंग एप्लीकेशंस का भी आनंद ले सकेंगे. कंपनी के पार्टनर विनय चड्ढा ने कहा कि मैंडी का तात्पर्य है परफैक्शन. हमारा विश्वास है कि हर भारतीय लिविंग रूम के लिए एक परफेक्ट प्रोडक्ट साबित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version