मई से झारखंड में शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी सेवा

राजेश कुमाररांची : रांची सहित पूरे झारखंड के भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. मई से बीएसएनएल राज्य में 4जी की सेवा शुरू कर रहा है. अगले सप्ताह 4जी के उपकरण झारखंड में आ जायेंगे. 4जी के उपकरणों में लगभग 150 बीटीएस शामिल हैं. आने वाले दिनों में और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 7:34 AM

राजेश कुमार
रांची :
रांची सहित पूरे झारखंड के भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. मई से बीएसएनएल राज्य में 4जी की सेवा शुरू कर रहा है.

अगले सप्ताह 4जी के उपकरण झारखंड में आ जायेंगे. 4जी के उपकरणों में लगभग 150 बीटीएस शामिल हैं. आने वाले दिनों में और बीटीएस ऑर्डर किये जायेंगे. 19 जनवरी से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम एवं ओड़िशा सर्किल के 4जी उपकरण पैसों के अभाव में बंदरगाह पर पड़े थे.

जानकारी के अनुसार, इन सर्किलों के कुल 24 करोड़ रुपये का भुगतान कस्टम ड्यूटी के रूप में सोमवार को कर दिया गया है. अकेले झारखंड के ही लगभग सात से आठ करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी के रूप में बकाया थे.

अलग-अलग जगहों पर शुरू होगी 4जी सेवा

वर्तमान में 4जी सेवा अलग-अलग जगहों पर शुरू की जायेगी. अलग-अलग टावरों में बीटीएस लगाने के बाद टेस्टिंग का काम चलेगा. जहां भी परेशानी आयेगी, उसे दूर की जायेगी.

प्रदेश में मई से 4जी की सेवा शुरू की जायेगी. अगले सप्ताह उपकरण आ जायेंगे. टेस्टिंग के बाद इसे पूरी तरह से चालू किया जायेगा.
सुजीत कुमार, जीएम (मोबाइल), बीएसएनएल, झारखंड सर्किल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version