केयर्न इंडिया के सीईओ और सीएफओ सुधीर माथुर ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुधीर माथुर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता समूह ने सात साल पहले कंपनी का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से इस्तीफा देने वाले वह चौथे सीईओ हैं. इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने जानकारी दी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:32 PM

नयी दिल्ली : केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुधीर माथुर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता समूह ने सात साल पहले कंपनी का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से इस्तीफा देने वाले वह चौथे सीईओ हैं. इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने जानकारी दी है कि माथुर के साथ केयर्न इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी पंकज कालरा ने भी त्यागपत्र दे दिया है.

इसे भी देखें : वेदांता ने केयर्न इंडिया में 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी 31.5 करोड डालर में खरीदी

सूत्रों ने बताया कि माथुर ने एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी पिछले सप्ताह ही सार्वजनिक की गयी. वह अभी नोटिस पीरियड में चल रहे हैं, जो मई के आखिर तक के लिए है, लेकिन वह अप्रैल के अंत तक कंपनी छोड़ सकते हैं. कालरा ने कुछ महीने पहले अपना पद छोड़ दिया था. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस्तीफों की पुष्टि की है. हालांकि, माथुर ने टिप्पणी के लिए किये गये फोन कॉल का जवाब नहीं दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version