शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के लिए फिर लगायी गुहार

लंदन : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन के हाईकोर्ट में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने को लेकर फिर आवेदन किया है. माल्या की यह भारत को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक और कोशिश होगी. माल्या 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत में वांछित है. इसे भी देखें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 4:41 PM

लंदन : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन के हाईकोर्ट में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने को लेकर फिर आवेदन किया है. माल्या की यह भारत को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक और कोशिश होगी. माल्या 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत में वांछित है.

इसे भी देखें : कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला आज, ईडी और सीबीआई की टीम लंदन रवाना

किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रवर्तक माल्या, 63 वर्ष की अपील के लिए अनुमति याचिका की पिछली कोशिश इससे पहले शुक्रवार को असफल हो चुकी है. इसके बाद माल्या के पास दोबारा संक्षिप्त सुनवाई के लिए आवेदन के नवीनीकरण के लिए पांच कार्य दिवस का समय था.

अदालत के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि एक रीन्यूअल फॉर्म प्राप्त हुआ है और इसे आने वाले समय में सूचीबद्ध कर दिया जायेगा. उधर, ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने माल्या के प्रत्यर्पण के न्यायालय के आदेश पर फरवरी में हस्ताक्षर कर दिये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version