TCS का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 17.7 फीसदी बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये रहा

मुंबई : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2019 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 17.7 फीसदी बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 6:07 PM

मुंबई : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2019 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 17.7 फीसदी बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा था.

इसे भी देखें : TCS ने डेनियल ह्यूजेस कैलहन को नियुक्त किया स्वतंत्र निदेशक

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी बिक्री से आमदनी 18.5 फीसदी बढ़कर 38,010 करोड़ रुपये हो गयी. उससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 32,075 करोड़ रुपये रही थी. इसी बीच, टीसीएस के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. टीसीएस ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 21.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 31,472 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 19 फीसदी बढ़कर 1,46,463 करोड़ रुपये रहा.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने परिणामों के बारे में कहा कि आय में वृद्धि के लिहाज से देखें, तो यह पिछली 15 तिमाहियों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है. पहले की तीन तिमाहियों की तुलना में हमारे पास अधिक ऑर्डर है. साथ ही, ऐसे सौदों की संख्या भी काफी अच्छी है, जिन पर बात चल रही है. वृहद स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद हमने बहुत अच्छे आंकड़ों के साथ नये वित्त वर्ष में प्रवेश किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version