सेंसेक्स ने पार किया 26,000 का आंकडा,निफ्टी 7,787.95 की रिकार्ड ऊंचाई पर
मुंबई : बजट से पूर्व भारी विदेशी पूंजी प्रवाह के बल पर आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पहली बार 26,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,787.95 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलते ही 137.29 अंक चढकर 26,099.35 अंक के […]
मुंबई : बजट से पूर्व भारी विदेशी पूंजी प्रवाह के बल पर आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पहली बार 26,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,787.95 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलते ही 137.29 अंक चढकर 26,099.35 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान, ढांचागत कंपनियों, आईटी, बिजली, कैपिटल गुड्स, वाहन व रीयल्टी शेयरों में जोरदार लिवाली दर्ज की गई. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.35 अंक की बढ़त लेकर 7,787.95 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी फंडों व छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी का रख बना हुआ है. निवेशकों ने विकासोन्मुखी बजट की उम्मीद में लिवाली जारी रखी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.