संजय दत्त आरआईसीएस के साउथ एशिया मामलों के नियुक्त किये गये चेयरमैन

नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट क्षेत्र में पेशेवर तौर-तरीकों एवं मानकों को बढ़ावा देने वाले वैश्विक संगठन आरआईसीएस ने टाटा हाउसिंग के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय दत्त को अपने दक्षिण एशिया बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है. रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड सर्वेअर्स (आरआईसीएस) ने बयान जारी कर यह बात कही है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 4:15 PM

नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट क्षेत्र में पेशेवर तौर-तरीकों एवं मानकों को बढ़ावा देने वाले वैश्विक संगठन आरआईसीएस ने टाटा हाउसिंग के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय दत्त को अपने दक्षिण एशिया बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है. रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड सर्वेअर्स (आरआईसीएस) ने बयान जारी कर यह बात कही है.

उसने कहा कि टाटा रीयल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एवं टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय दत्त को आरआईसीएस दक्षिण एशिया बोर्ड का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया गया है. दत्त ने बयान में कहा कि मैं रीयल एस्टेट, निर्माण एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सरकारों, संगठनों एवं प्रमुख हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के आरआईसीएस के काम का भारत एवं दक्षिण एशिया में विस्तार करने को लेकर उत्साहित हूं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version