निवेशकों के लिए अच्छा मौका, चुनाव परिणाम आने तक मिलेगा अच्छा रिटर्न, शेयर बाजार के 42 हजार का आंकड़ा पार होने की उम्मीद

पटना : आम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे भारतीय शेयर बाजार चढ़ता जा रहा है. इस तेजी को लेकर शेयर कारोबार से जुड़े लोगों के अलावा निवेशकों में भी उत्साह है. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गयी और सेंसेक्स 131.37 अंक तेज होकर 38,993.60 के स्‍तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 8:59 AM
पटना : आम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे भारतीय शेयर बाजार चढ़ता जा रहा है. इस तेजी को लेकर शेयर कारोबार से जुड़े लोगों के अलावा निवेशकों में भी उत्साह है.
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गयी और सेंसेक्स 131.37 अंक तेज होकर 38,993.60 के स्‍तर पर खुला जबकि निफ्टी 38.40 अंक मजबूत होकर 11,704.35 पर खुला और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सेंसेक्‍स 39 हजार के आंकड़े को पार कर गया.
हालांकि बाजार बंद होते-होते यह 161 अंक गिरकर 38700 बंद हुआ. लेकिन, शेयर बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद बाजार 42 का आंकड़ा पार कर सकता है.
चुनाव का परिणाम आते ही भारतीय शेयर बाजार 42 हजार का आंकड़ा पार कर सकता है. इसकी मुख्य वजह है विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा पिछले एक माह में लगभग 43 हजार करोड़ का निवेश करना. जबकि 2018 में 43 हजार करोड़ का बिकवाली किया गया था. यह तेजी आगे भी जारी रहेगी.
– शशि चरण पहाड़ी, वित्तीय सलाहकार
पिछली बार मई के आखिरी हफ्ते में एनडीए सरकार बनी थी और तब से सेंसेक्स ने कंपाउंड बेसिस पर 9.37% का रिटर्न दिया. मई 2014 के बाद मिड कैप इंडेक्स में सालाना 12.68% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 10.85% की तेजी आयी. 2018 की शुरुआत तक दोनों इंडेक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा.
– विनोद झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष, मगध एसइ
चुनाव के पहले शेयर बाजारों में एक बार फिर तेजी है. इस तेजी में निवेशकों को सर्तक रहने की जरूरत है. आम तौर पर चुनाव से पहले बाजार तेजी की ओर जाते हैं. कई बार यह तेजी चुनाव के रिजल्ट के बाद ज्यादा होती है. लेकिन इस वक्त यह तेजी चुनाव के बाद वाली तेजी जैसी दिख रही है.
– पराग जैन, एलकेपी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version