Loading election data...

मुंबई से कोलंबो समेत सात शहरों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

नयी दिल्ली : किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट मुंबई से सात नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है. इनमें कोलंबो, जेद्दा, ढाका, रियाद, हांगकांग, काठमांडू और बैंकॉक शामिल हैं. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. इसे भी देखें : SpiceJet अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 5:06 PM

नयी दिल्ली : किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट मुंबई से सात नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है. इनमें कोलंबो, जेद्दा, ढाका, रियाद, हांगकांग, काठमांडू और बैंकॉक शामिल हैं. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी.

इसे भी देखें : SpiceJet अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमान को करेगी शामिल

स्पाइसजेट ने कहा कि वह मई के अंत तक ये उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह मुंबई से कोलंबो, ढाका, रियाद, हांगकांग और काठमांडू के लिए सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली किफायती घरेलू विमानन कंपनी होगी. इन नये मार्गों पर बोइंग के 737 एनजी विमानों की सेवा दी जायेगी. कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि हम कई लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय शहरों को मुंबई से सीधा जोड़कर उत्साहित हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version