Loksabha Election-2019 में ऑनलाइन विज्ञापन पर 3000 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानिये कौन पार्टी है अव्वल…?

कोलकाता : डाटा वार के दौर में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए भले ही दूरसंचार कंपनियां इंटरनेट पैक को रियायती पैकेजों में उपलब्ध करा रही हों, लेकिन लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की ओर से ऑनलाइन विज्ञापन पर करीब 400 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 4:24 PM

कोलकाता : डाटा वार के दौर में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए भले ही दूरसंचार कंपनियां इंटरनेट पैक को रियायती पैकेजों में उपलब्ध करा रही हों, लेकिन लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की ओर से ऑनलाइन विज्ञापन पर करीब 400 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि 2019 के आम चुनाव में चुनाव अभियान पर कुल विज्ञापन खर्च 2,500 से 3,000 करोड़ रुपये रहेगा.

इसे भी देखें : चुनाव में भाड़े का कार्यकर्ता भी देंगी विज्ञापन एजेंसियां

विशेषज्ञों का अनुमान है कि आम चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों पर ऑनलाइन विज्ञापन खर्च 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोगुना हो 400 से 500 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने ओर इंटरनेट पैक सस्ता होने की वजह से डिजिटल खर्च में इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में विज्ञापन खर्च के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे आगे है.

देंत्सु एजिस नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष भसीन ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में चुनाव अभियान पर कुल विज्ञापन खर्च 2,500 से 3,000 करोड़ रुपये रहेगा. कंपनी के भारत में चेयरमैन एवं सीईओ भसीन ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल मंचों पर विज्ञापन खर्च करीब 500 करोड़ रुपये रहेगा.

एक अन्य विज्ञापन पेशेवर ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में आयी जोरदार तेजी से राजनीतिक दलों का ऑनलाइन प्रचार पर खर्च लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा, दूरसंचार कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा की वजह से डेटा भी लगातार सस्ता हो रहा है. गूगल की राजनीतिक विज्ञापनों पर पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 19 फरवरी से उसके विभिन्न डिजिटल खंडों पर कुल खर्च 8,63,11,600 रुपये रहा है. फेसबुक की इसी तरह की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 61,248 विज्ञापनों पर कुल खर्च 12,18,45,456 रुपये रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version