JSPL ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 15.1 लाख टन किया इस्पात का उत्पादन

नयी दिल्ली : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 15.1 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया और 14.5 लाख टन इस्पात की बिक्री की. यह किसी भी तिमाही में कंपनी का सर्वाधिक उत्पादन है. जेएसपीएल ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 5:32 PM

नयी दिल्ली : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 15.1 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया और 14.5 लाख टन इस्पात की बिक्री की. यह किसी भी तिमाही में कंपनी का सर्वाधिक उत्पादन है. जेएसपीएल ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के जनवरी-मार्च तिमाही में 12.6 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया और 11.8 लाख टन इस्पात की बिक्री की.

इसे भी देखें : जेएसपीएल ने झारखंड में ब्लैक पैंथर टीएमटी सरिया पेश किया

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे ज्यादा इस्पात उत्पादन और बिक्री की है. जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक नौशाद अख्तर अंसारी ने कहा कि चौथी तिमाही में भी हम उस गति को बरकरार रखने में कामयाब रहे. आंगुल में उत्पादन बढ़ाने के बाद हम उत्पादन और बिक्री दोनों क्षेत्रों में वृद्धि की गति को बनाये रखने को लेकर आश्वस्त हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version