FaceBook ने भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए GAME संग मिलाया हाथ

नयी दिल्ली : सार्वजनिकऔर निजी संगठनों के समूह ग्लोबल एलायंस फॉर मास इंटरप्रिन्योर (GAME) और फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि भारत में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने भागीदारी की है. इस साझेदारी के तहत, छोटे उद्यमियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने कारोबार को बढ़ाने, ग्राहकों की मांग को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 7:56 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिकऔर निजी संगठनों के समूह ग्लोबल एलायंस फॉर मास इंटरप्रिन्योर (GAME) और फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि भारत में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने भागीदारी की है.

इस साझेदारी के तहत, छोटे उद्यमियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने कारोबार को बढ़ाने, ग्राहकों की मांग को पूरा करने और नये ग्राहक बनाने में मदद मिलेगी. बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी का उद्देश्य नौकरी सृजन में तेजी लाना और उद्यमियों को सशक्त बनाना है.

यह साझेदारी फेसबुक की 2021 तक 50 लाख लोगों को डिजिटल एवं उद्यमिता कौशल में प्रशिक्षित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इसमें कहा गया है कि फेसबुक और गेम ग्रामीण उद्यमियों के स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए एक परियोजना की शुरुआत करेंगे.

इसके लिए डिजिटल और भौतिक माध्यम का उपयोग किया जाएगा. परियोजना के पहले चरण की शुरुआत इस साल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों से होगी.

गेम के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने कहा, यह प्लेटफॉर्म कारीगरों के समूह, कृषि उद्यमियों या घरेलू उद्यमियों के समुदाय को साथ ला सकता है ताकि वह सीख, सहयोग और सफल हो सकें. इसमें असीम संभावनाएं हैं.

बयान में कहा गया है कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में महिलाओं की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत है और भारत में उद्यमियों में उनकी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है. फेसबुक इंडिया, दक्षिण एवं मध्य एशिया की सार्वजनिक नीति निदेशक आंखी दास ने कहा, हमारा मानना है कि जब आप महिलाओं और युवाओं को जीवन बेहतर बनाने के लिए कौशल और तकनीकी देते हैं तो हम उन्हें और उनके समुदाय को आर्थिक और सामाजिक मूल्य को खोलने के लिए सुसज्जित कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version