Jet Airways के संकट पर मंगलवार को भी नहीं हो सका कोई फैसला, PNB चीफ ने किया पुनरुद्धार पर काम करने का दावा
नयी दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के ऋणदाता एयरलाइन के पुनरुद्धार के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने मंगलवार को यह बात कही. इसे भी देखें : […]
नयी दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के ऋणदाता एयरलाइन के पुनरुद्धार के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने मंगलवार को यह बात कही.
इसे भी देखें : Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल ने पीएनबी पास अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी रखी गिरवी
बता दें कि पीएनबी भी भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले उन 26 बैंकों के गठजोड़ का हिस्सा है, जिन्होंने जेट एयरवेज को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया है. मेहता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एयरलाइन को फिर खड़ा करने के लिए विचार विमर्श चल रहा है, लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स जेट एयरवेज के लिए पुनरुद्धार पैकेज पर काम कर रही है.
उधर, नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने कहा कि निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी ने बैंकों से आपात कोष उपलब्ध कराने को कहा है. नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी फिलहाल पांच विमानों का परिचालन कर रही है. जेट एयरवेज पहले ही अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को 18 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा कर चुकी है.
इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने क्षमता विस्तार, विमान किरायों में बढ़ोतरी तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए 18 अप्रैल को एयरलाइंस और हवाई अड्डा प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.