मेहुल चोकसी को लगा करारा झटका, कर्जदाताओं ने गीतांजलि जेम्स के समाधान प्रस्ताव को किया खारिज
मुंबई : गीतांजलि जेम्स के कर्जदाताओं ने समाधान प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और समय निकलने का हवाला देते हुए कंपनी के परिसमापन के पक्ष में मतदान किया है. कंपनी के ऊपर कर्जदाताओं के 8,000 करोड़ रुपये का बकाया है. इसे भी पढ़ें : मेहुल चोकसी ने खुद को निर्दोष बताया, कहा-PNB Scam में […]
मुंबई : गीतांजलि जेम्स के कर्जदाताओं ने समाधान प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और समय निकलने का हवाला देते हुए कंपनी के परिसमापन के पक्ष में मतदान किया है. कंपनी के ऊपर कर्जदाताओं के 8,000 करोड़ रुपये का बकाया है.
इसे भी पढ़ें : मेहुल चोकसी ने खुद को निर्दोष बताया, कहा-PNB Scam में शामिल कंपनी से उनका नाता नहीं
कंपनी ने शेयर बाजारों को मंगलवार को कहा कि कर्जदाताओं की समिति की 28 मार्च को बैठक हुई और बहुमत के साथ समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाये जाने को खारिज कर दिया. कुल 54.14 फीसदी समर्थन के साथ कर्जदाताओं ने कंपनी के परिसमापन का निर्णय किया.
गीतांजलि जेम्स ने बीएसई से कहा कि 180 दिन की समाधान प्रक्रिया 6 अप्रैल को समाप्त हो गयी. चूंकि, कर्जदाताओं ने इसकी समयसीमा बढ़ाने को मंजूरी नहीं दी है, अगला कदम परिसमापन का होगा.
गीतांजलि जेम्स के मेहुल चोकसी तथा उसका रिश्तेदार हीरा कारोबारी नीरव मोदी फरार हैं. दोनों को भारत लाने के लिये प्रत्यर्पण कार्रवाई जारी है. पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी फरवरी, 2018 में सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक कानून के तहत जांच की जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.