सिक्का ने इन्फोसिस में बदलाव का संकेत दिया

नयी दिल्ली: इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद संभालने से पहले विशाल सिक्का ने 8 अरब डालर से अधिक की इस कंपनी की गुम हो चुकी शान एक बार फिर वापस लाने के लिए बदलाव का संकेत दिया है. सिक्का ने ब्लाग पोस्ट में कहा है कि कंपनी में बदलाव प्रक्रियाओं व लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 8:10 AM

नयी दिल्ली: इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद संभालने से पहले विशाल सिक्का ने 8 अरब डालर से अधिक की इस कंपनी की गुम हो चुकी शान एक बार फिर वापस लाने के लिए बदलाव का संकेत दिया है. सिक्का ने ब्लाग पोस्ट में कहा है कि कंपनी में बदलाव प्रक्रियाओं व लोगों में किया जाएगा.

जर्मनी की साफ्टवेयर कंपनी सैप के पूर्व बोर्ड सदस्य ने लिखा है, कंपनियां, कुल मिलाकर, हम ही हैं. इसलिये कंपनी में बदलाव वास्तव में इसके भीतर और ईदगिर्द लोगों में ही बदलाव और इसकी प्रक्रियाओं में बदलाव ही हैं. सिक्का इस साल अगस्त में इन्फोसिस के सहसंस्थापक तथा मौजूदा सीईओ डी शिबूलाल की जगह लेगें. वह बेंगलूर की कंपनी में शीर्ष पद संभालने वाले पहले गैर संस्थापक प्रमुख होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version