अब शराब की दुकानों पर आलू और प्याज
नयी दिल्ली: महंगाई पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों के तहत दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्याज और आलू बेचने के लिए शराब की दुकानों का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह विचार दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआइआइडीसी) ने आलू और प्याज […]
नयी दिल्ली: महंगाई पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों के तहत दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्याज और आलू बेचने के लिए शराब की दुकानों का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह विचार दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआइआइडीसी) ने आलू और प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आयोजित एक बैठक के दौरान दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.