रेल बजट के बाद पटरी से उतरा शेयर बाजार

मुंबई: नरेंद्र मोदी सरकार के पहले रेल बजट में किसी तरह की बडी घोषणा न होने से शेयर बाजार आज अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गए. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में जहां 518 अंक की गिरावट आई, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 164 अंक टूट गया. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 12:59 PM

मुंबई: नरेंद्र मोदी सरकार के पहले रेल बजट में किसी तरह की बडी घोषणा न होने से शेयर बाजार आज अपने रिकार्ड स्तर से नीचे आ गए. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में जहां 518 अंक की गिरावट आई, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 164 अंक टूट गया. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में यह 10 माह की सबसे बडी गिरावट है.

पिछले दो सत्र में 276.33 अंक की बढत दर्ज कर 26,000 अंक के स्तर को पार करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मुनाफावसूली से 517.97 अंक या 1.98 प्रतिशत टूटकर 25,582.11 अंक पर आ गया. हालांकि कारोबार के दौरान इसने 26,190.44 अंक का रिकार्ड स्तर भी छुआ.

इससे पहले 3 सितंबर, 2013 को सेंसेक्स में 651 अंक की गिरावट आई थी.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मुनाफावसूली से 163.95 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट से 7,623.20 अंक पर आ गया. हालांकि, कारोबार के दौरान यह 7,800 अंक का स्तर पार कर एक समय 7,808.85 अंक तक गया. पिछले दो सत्र में निफ्टी में 72 अंक का लाभ दर्ज हुआ था.

रेल मंत्री सदानंद गौडा ने आज अपना पहला रेल बजट पेश किया. रेल बजट में ढांचागत परियोजनाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा इसमें नकदी संकट से जूझ रहे रेलवे को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के जरिये प्रोत्साहन देने का भी प्रस्ताव किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version