18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट को लेकर उम्मीद कम होने से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक कमजोर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 137 अंक की गिरावट के साथ करीब एक सप्ताह के निम्न स्तर पर बंद हुआ. 2013-14 की आर्थिक समीक्षा में कही गयी बातों को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गयी. कल पेश होने वाले आम बजट से पहले […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 137 अंक की गिरावट के साथ करीब एक सप्ताह के निम्न स्तर पर बंद हुआ. 2013-14 की आर्थिक समीक्षा में कही गयी बातों को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गयी. कल पेश होने वाले आम बजट से पहले यह गिरावट दर्ज की गयी है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 25,683.97 अंक तक चला गया. हालांकि आईटी, वाहन, बिजली, रीयल्टी तथा पूंजीगत वस्तुओं में मुनाफावसूली से सूचकांक एक समय दिन के निम्नतम स्तर 25,364.77 अंक तक चला गया.तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अंत में 137.30 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,444.81 अंक पर बंद हुआ. तीस जून के बाद यह निम्नतम स्तर है. सेंसेक्स में कल 518 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.20 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,585.0 अंक पर बंद हुआ. 27 जून के बाद यह निम्नतम स्तर है. कारोबार के दौरान निफ्टी 7,650.10 से 7,551.65 अंक के दायरे में रहा.बोनांजा पोर्टफोलियो लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘रेल बजट से थोडी निराशा के बाद निवेशकों की कल के बजट में सुधारों को मजबूती से आगे बढाने को लेकर उम्मीदें कम हुई हैं.’’ संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा से भी बाजार पर असर पडा.

समीक्षा में आर्थिक वृद्धि दर 2014-15 में 5.4 से 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि कमजोर मानसून तथा बाह्य माहौल चिंता का कारण है.एशिर्या बाजारों में कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत से भी बाजार धारण प्रभावित हुई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 में गिरावट दर्ज की गयी जबकि 11 लाभ में रहे. गिरावट में रहने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज आटो, कोल इंडिया और मारति सुजुकी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें