वैश्विक तेल और गैस पाइपलाइन के निर्माण में उत्तर अमेरिका में भारी उछाल

पेरिस : विश्वभर में तेल और गैस पाइपलाइन निर्माण की दर पिछले दो दशक से भी कम समय में तीन गुनी हो गयी है, जिससे अवसंरचना में कई अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों ने गुरुवार को आगाह किया कि इससे ग्लोबल वार्मिंग से निबट पाने की उम्मीद खत्म हो सकती है. अपनी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 12:29 PM

पेरिस : विश्वभर में तेल और गैस पाइपलाइन निर्माण की दर पिछले दो दशक से भी कम समय में तीन गुनी हो गयी है, जिससे अवसंरचना में कई अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों ने गुरुवार को आगाह किया कि इससे ग्लोबल वार्मिंग से निबट पाने की उम्मीद खत्म हो सकती है.

अपनी तरह के पहले विश्वव्यापी सर्वेक्षण में, ग्लोबल फॉसिल इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रैकर ने एक संभावित निवेशक बबल की पहचान की, जिससे अक्षय ऊर्जा की कीमतों में भारी गिरावट हो सकती है और जलवायु से संबंधित नियमों की अवहेलना शुरू हो सकती है.

जीवाश्म ईंधन के उद्योग की निगरानी करने वालों के एक नेटवर्क ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर के कार्यकारी निदेशक टेड नेस ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि उत्तरी अमेरिका में इस दिशा में काफी उछाल आया है, लेकिन वे इससे जुड़े बुनियादी ढांचे पर ध्यान नहीं देते.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version