नयी दिल्ली : आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने टेक्सास के फ्रिस्को में साइबर सुरक्षा फ्यूजन केंद्र (सीएसएफसी) स्थापित किया है. कंपनी ने कहा कि वह टेक्सास में प्रशिक्षण और कॉलेज भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेगा.
इसे भी देखें : HCL टेक्नोलॉजीज का मुनाफा पहली तिमाही में 2.7 प्रतिशत गिरा
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि सीएसएफसी का उद्घाटन कंपनी के मिशन के अगले चरण को प्रदर्शित करता है. यह ग्राहकों को एक ही जगह पर उद्यम सुरक्षा (समस्या का पता लगाने से लेकर उसका निराकरण) से जुड़े समाधान प्रदान करेगा.
बयान में कहा गया है कि सीएसएफसी सुरक्षा जोखिमों से लड़ने के लिए बहु – आयामी दृष्टिकोण पेश करता है. यह एकीकृत साइबर जोखिम इंटेलिजेंस का उपयोग करके सुरक्षा खामियों का तेजी से पता लगाने और उसके निराकरण का काम करेगा. कंपनी ने निवेश की जानकारी नहीं दी है.
एचसीएल टेक के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष (साइबरसुरक्षा सेवा) मनिंदर सिंह ने कहा कि फ्रिस्को केंद्र साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को आकर्षित करने और ग्राहकों की मांगों को करने में मददगार होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.