नयी दिल्ली : बिटक्वाइन सरीखी आभासी मुद्राओं (क्रिप्टो करेंसी) को लेकर चल रही बहस के बीच एक सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आभासी मुद्रा एक पॉन्जी स्कीम है और निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए भारत में इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाले विभाग निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) इस तरह की मुद्राओं में कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है.
इसे भी देखें : Japan : क्रिप्टोकरेंसी पर डाका, हैकिंग के जरिये उड़ाये छह करोड़ डॉलर
आईईपीएफए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनुराग अग्रवाल ने कहा कि जब निवेशकों की सुरक्षा की बात आती है, तो प्राधिकरण कुछ चीजों के खिलाफ अपना पक्ष रखता है. जैसे हम पॉन्जी स्कीम के खिलाफ हैं. हमारा मानना है कि आभासी मुद्रा भी एक तरह की पॉन्जी स्कीम है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. अग्रवाल कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी हैं.
उन्होंने जोर दिया है कि सरकार को भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखना चाहिए. आभासी मुद्रा ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित है और लंबी अवधि में इसकी व्यवहार्यता और जोखिम खासकर कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव को लेकर निवेशक चिंतित हैं. सरकार ने आभासी मुद्रा को लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया है, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने आभासी मुद्रा के इस्तेमाल को रोकने के लिए पिछले साल नियमों को सख्त किया था.
अग्रवाल ने कहा कि प्राधिकरण की योजना उन लोगों से प्राथमिक जानकारियां एकत्र करने की है, जिन्होंने चिट फंड और धन संग्रह योजनाओं में अपना पैसा लगाया है. इस तरह के निवेशकों के लिए एक मोबाइल एप भी 10 दिनों में पेश किया जायेगा. इस तरह की व्यवस्था से धन संग्रह करने वाली इकाइयों के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही अवैध धन जुटाने की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.