2020 तक शुरू हो सकता है निसान मोटर्स के पूर्व चीफ कार्लोस घोसन का ट्रायल
तोक्यो : निसान मोटर्स के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन के मुकदमा की सुनवाई अगले साल तक टल सकती है. शनिवार को स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, उन पर इस साल मुकदमा चलाये जाने के संकेत नहीं है. पहले मुकदमा इस साल सितंबर में शुरू होने की संभावना थी. फिलहाल, घोसन जमानत पर बाहर […]
तोक्यो : निसान मोटर्स के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन के मुकदमा की सुनवाई अगले साल तक टल सकती है. शनिवार को स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, उन पर इस साल मुकदमा चलाये जाने के संकेत नहीं है. पहले मुकदमा इस साल सितंबर में शुरू होने की संभावना थी. फिलहाल, घोसन जमानत पर बाहर हैं. उन पर कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी करने, अपनी आय को कम दिखाने और निसान के कोष का निजी इस्तेमाल करने का आरोप है और इन्हीं आरोपों पर आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जाना है.
इसे भी देखें : वित्तीय अनियमितता के आरोप में निसान मोटर के सीईओ कार्लोस घोसन गिरफ्तार
खबरों में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तोक्यो जिला अदालत ने मुकदमे चलाये जाने से पहले दोनों पक्षों के वकीलों के साथ बैठक में सुनवाई की शुरुआत सितंबर में करने की संभावना जतायी थी. क्योडो न्यूज की खबर के मुताबिक, अदालत ने शुक्रवार को दोनों वकीलों को सूचित किया कि वह इस सुनवाई को शुरू करने के लिए नया समय तय करेगी. इससे संकेत मिलता है कि यह सुनवायी इस साल शुरू नहीं होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.