महिलाओं की कटाई-सिलाई की ट्रेनिंग देने के लिए उषा इंटरनेशनल का मेघालय सरकार से करार

नयी दिल्ली : सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी उषा इंटरनेशनल ने मेघालय सरकार के साथ मिल कर राज्य में दो जगह सिलाई स्कूल शुरू करने का समझौता किया है, जहां महिलाओं को आजीविका कमाने में समर्थ बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उषा सोशल सर्विसेस की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर प्रिया सोमैया ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 6:13 PM

नयी दिल्ली : सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी उषा इंटरनेशनल ने मेघालय सरकार के साथ मिल कर राज्य में दो जगह सिलाई स्कूल शुरू करने का समझौता किया है, जहां महिलाओं को आजीविका कमाने में समर्थ बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उषा सोशल सर्विसेस की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर प्रिया सोमैया ने कहा कि वर्तमान में कई राज्य सरकारें उषा सिलाई स्कूल पहल के साथ जुड़ना चाहती है.

इसे भी देखें : बिहार : ऊषा के आंचल तले ‘सेवा का संसार’, स्लम के बच्चों की संवरने लगी जिंदगी

उन्होंने कहा कि हमने मेघालय और पश्चिम बंगाल की सरकारों के साथ हाल में इसके लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. इसके साथ ही, कई अन्य राज्य सरकारों के साथ हम बातचीत कर रहे हैं. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने उषा सोशल सर्विसेस के तहत देशभर में विभिन्न स्थानों पर सिलाई स्कूल खोले हैं, जहां अब तक चार लाख से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है.

कंपनी श्रीलंका, नेपाल और भूटान में भी सिलाई स्कूल चला रही. कंपनी ने वर्ष 2011 में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में पहला सिलाई स्कूल खोला था. इन स्कूलों को चलाने के लिए कंपनी 59 गैर-सरकारी संगठनों और 14 सहयोगियों के साथ काम करती है. सभी प्रक्रियाओं को दुरुस्त रखने के लिए कंपनी इन सभी स्कूलों का ऑडिट भी कराती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version