Sensex की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का Market Cap 54,152 करोड़ रुपये बढ़ा
नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 54,151.62 करोड़ रुपये बढ़ा. इस वृद्धि में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस की बड़ी हिस्सेदारी रही. शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में शीर्ष 10 में से सिर्फ दो कंपनियों एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को बाजार पूजीकरण में नुकसान […]
नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 54,151.62 करोड़ रुपये बढ़ा. इस वृद्धि में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस की बड़ी हिस्सेदारी रही. शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में शीर्ष 10 में से सिर्फ दो कंपनियों एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को बाजार पूजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा.
आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 34,822.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,39,896.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,043.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,033.94 करोड़ रुपये, रिलांयस इंडस्ट्रीज का 5,419.63 करोड़ रुपये बढ़कर 8,82,005.44 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 1,627.51 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,645.88 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,363.76 करोड़ रुपये बढ़कर 3,77,470.33 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 1,249.45 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,715.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 367.76 करोड़ रुपये बढ़कर 3,73,459.21 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 257.69 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,047.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,052.42 करोड़ रुपये गिरकर 3,39,906.42 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,662.39 करोड़ रुपये कम होकर 6,20,015.67 करोड़ रुपये पर आ गया.
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 39,067.33 अंक पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.