बजट पेश होने के बाद बाजार में उतार चढ़ाव जारी
नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. जेटली ने जैसी ही बजट पेश करना शुरु किया इसमें भारी गिरावट देखी गयी. लेकिन बजट पेश करने के बाद इसमें अचानक तेजी आयी. हालांकि बाजार के उतार चढ़ाव से यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बाजार […]
नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट पेश करने के बाद बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. जेटली ने जैसी ही बजट पेश करना शुरु किया इसमें भारी गिरावट देखी गयी. लेकिन बजट पेश करने के बाद इसमें अचानक तेजी आयी. हालांकि बाजार के उतार चढ़ाव से यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बाजार को बजट कितना रास आ रहा है. सेंसेक्स में 400 अंक की तेजी के बाद 150 अंक की गिरावट देखी जा रही है. दोपहर एक बजे के बाद सेंसेक्ससेंसेक्स में भारी तेजी देखने को मिली. लेकिन बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में बढोतरी देखी जा रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण के बाद बाजार में जोरदार गिरावट हावी हुयी लेकिन बाजार के अनुरुप जैसे ही टैक्स और कई घोषणाएं हुई.
बाजार में अचानक तेजी आयी. दोपहर 1.18 बजे 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 324 अंकों की बढ़त के साथ 25769.98 पर जबकि निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 7679.85 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में 67.87 अंको की बढ़त और निफ्टी में 8.25 अंको की बढ़त दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.