शेयर बाजार को कितना रास आया मोदी सरकार का पहला बजट

मुंबई: नरेंद्र मोदी सरकार के बहुप्रतीक्षित बजट आज निवेशकों की बडे सुधारों की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. 800 अंक से अधिक के उतार-चढाव भरे वाले कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक के नुकसान से दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. नयी सरकार के पहले बजट में पूंजी के प्रवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 7:21 PM

मुंबई: नरेंद्र मोदी सरकार के बहुप्रतीक्षित बजट आज निवेशकों की बडे सुधारों की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. 800 अंक से अधिक के उतार-चढाव भरे वाले कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक के नुकसान से दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया.

नयी सरकार के पहले बजट में पूंजी के प्रवाह तथा निवेश प्रोत्साहन के उपाय किए गए हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें बकाया सब्सिडी बिलों के मुद्दे को नहीं सुलझाया गया है जिससे बाजार निराश हुआ. केंद्र में मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बाद से बाजार में लगातार रिकार्डतोड तेजी का सिलसिला बना था.वित्त मंत्री अरण जेटली ने जैसे ही अपना बजट भाषण पढना शुरु किया बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नीचे आना शुरु हो गया और दोपहर तक 300 अंक तक लुढक गया. हालांकि बजट भाषण पूरा होते होते इसमें सुधार आने लगा था और यह बाद में करीब 475 अंक तक उपर चला गया.

सेंसेक्स एक समय 25,920.46 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकांे द्वारा मुनाफा काटे जाने से अंत में 72.06 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 25,372.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 25,117 अंक के निचले स्तर तक भी गया. कारोबार के दौरान इसमें 800 अंक तक का उतार चढाव देखने को मिला.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17.25 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 7,567.75 अंक पर आ गया. उतार-चढाव वाले कारोबार में निफ्टी 7,479.05 से 7,731.05 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version