प्रीमियम पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद ब्रांडेड या प्रीमियम पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर से अधिक की आज कटौती की गई. ब्रांडेड पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 7.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.35 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया. ब्रांडेड पेट्रोल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 9:27 PM

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद ब्रांडेड या प्रीमियम पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर से अधिक की आज कटौती की गई.

ब्रांडेड पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 7.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.35 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया. ब्रांडेड पेट्रोल में निष्पादन बढाने वाले कुछ अतिरक्त तत्व होते हैं जिनकी वजह से इनकी कीमत सामान्य पेट्रोल से अधिक होती है.

सामान्य और ब्रांडेड ईंधन पर अलग-अलग उत्पाद शुल्क के कारण कीमत में बहुत फर्क होने से प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री घटकर लगभग न के बराबर रह गई थी. उत्पाद शुल्क में कटौती करने से दोनों ईंधन समान स्तर पर आ जाएंगे.

बीपीसीएल के प्रीमियम ब्रांड पेट्रोल – स्पीड की कीमत दिल्ली में 83.03 रुपये प्रति लीटर है जबकि सामान्य पेट्रोल की कीमत 73.55 रुपये प्रति लीटर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version