गोदरेज के हाथों बिक जायेगी सात दशक पुराना आरके स्टूडियो की जमीन, जानिये क्या है कारण…?
नयी दिल्ली : मायानगरी मुंबई के चेंबूर में करीब 70 साल पहले स्थापित किया गया आरके स्टूडियो अब बिकने के लिए तैयार है. अपने इस ऐतिहासिक धरोहर को छाती पर पत्थर रखकर कपूर परिवार बेचने को मजबूर है. रीयल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के चेंबूर में स्थित ऐतिहासिक करीब 70 साल पुराना आरके स्टूडियो […]
नयी दिल्ली : मायानगरी मुंबई के चेंबूर में करीब 70 साल पहले स्थापित किया गया आरके स्टूडियो अब बिकने के लिए तैयार है. अपने इस ऐतिहासिक धरोहर को छाती पर पत्थर रखकर कपूर परिवार बेचने को मजबूर है. रीयल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के चेंबूर में स्थित ऐतिहासिक करीब 70 साल पुराना आरके स्टूडियो की जमीन खरीदने की शुक्रवार को घोषणा की. कंपनी इस जमीन पर मिश्रित इस्तेमाल की परियोजना विकसित करेगी.
इसे भी देखें : आरके स्टूडियो बेचने पर भावुक हुए ऋषि कपूर, कहा- दिल पर पत्थर रखकर बेच रहे हैं
कंपनी ने कहा कि 2.20 एकड़ में फैली इस परियोजना से करीब 33 हजार वर्गमीटर बेचने योग्य क्षेत्र मिलेगा, जिसमें आधुनिक लग्जरी अपार्टमेंट तथा लग्जरी खुदरा क्षेत्र शामिल होंगे. हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन फिरोजशाह गोदरेज ने कहा कि कंपनी ने चेंबूर स्थित इस ऐतिहासिक स्थल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.
आरके स्टूडियो के रणधीर कपूर ने कहा कि चेंबूर स्थित यह संपत्ति मेरे परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि यहां से कई दशक तक आरके स्टूडियो का परिचालन हुआ है. हमने इस संपत्ति की नयी कहानी लिखने के लिए गोदरेज को चुना है. इसके पहले बीते साल के अगस्त में आरके स्टूडियो को बेचने के सवाल पर राज कपूर के पुत्र ऋषि कपूर ने कहा था कि हमने अपने दिलों पर पत्थर रखे हैं. छाती पर पत्थर रख कर, सोच समझ कर इसकी जमीन बेचने का फैसला किया है.
दरअसल, आरके स्टूडियो काफी सालों से घाटे में चल रहा था, इसलिए कपूर परिवार ने मिलकर इसकी जमीन को बेचने का फैसला किया है. यह स्टूडियो तकरीबन दो एकड़ जमीन पर बनाया गया है और यहां राज कपूर ने अपनी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग की है. आरके स्टूडियो के न चलने का एक कारण यह भी है कि यह मुंबई के उस इलाके में मौजूद है, जहां अब शूटिंग न के बराबर होती है.
आज के समय में अधिकतर फिल्मों की शूटिंग वेस्टर्न लाइन्स के फिल्मसिटी से लेकर अन्य जगहों पर होती है. आरके स्टूडियो हार्बर लाइन में मौजूद है, जिससे ज्यादातर लोग शूटिंग के लिए इतनी दूर सफर नहीं करना चाहते. कपूर परिवार इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए काफी समय से बिल्डर्स, कॉरपोरेट्स और डेवेलपर्स के संपर्क में थे और जल्द से जल्द इसे बेचने की तैयारी कर चुके थे. पिछले साल इस स्टूडियो में आग लग गयी थी, जिससे स्टूडियो को काफी नुकसान भी पहुचा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.