12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉक मार्केट में मामूली गिरावट, IT कंपनियों के शेयर टूटे

मुंबई : शेयर कारोबार के अंतिम दिन प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में अचानक बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को मामूली गिरावट दर्ज की गयी. लगभग पूरे कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त में रहा, लेकिन अंत में यह 18.17 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 38,963.26 […]

मुंबई : शेयर कारोबार के अंतिम दिन प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में अचानक बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को मामूली गिरावट दर्ज की गयी. लगभग पूरे कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त में रहा, लेकिन अंत में यह 18.17 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 38,963.26 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 39,172.76 से 38,920.17 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ.

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.11 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 11,712.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस, एचयूएल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी तथा वेदांता में 3.70 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज काग्निजेंट के पूरे साल के लिए आय वृद्धि परिदृश्य घटाये जाने से आईटी कंपनियों के शेयर दबाव में आ गये. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का भी बाजार पर असर पड़ा.

अमेरिकी कंपनी कोग्निजेंट ने पूरे वर्ष 2019 के लिए आय वृद्धि परिदृश्य कम करके 3.6 से 5.1 फीसदी कर दिया है, जो कुछ महीने पहले ही अनुमानित 7-9 फीसदी से कम है. तिमाही परिणाम के बाद एचयूएल के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गयी. दूसरी तरफ भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, यस बैंक, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हीरो मोटो कार्प तथा कोटक बैंक में 3.11 फीसदी तक की तेजी आयी.

इस बीच, शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 597.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 791.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. एशिया के अन्य बाजारों में चीन तथा जापान के बड़े बाजार अवकाश के कारण बंद रहे. दक्षिण कोरिया के कोस्पी तथा हांगकांग के हैंगसेंग में मिला-जुला रुख रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें