22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फणी” का पश्चिम बंगाल की तरफ रुख मोड़ने के बाद ONGC ने फिर शुरू किया परिचालन

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र स्थित अपने प्रतिष्ठानों में फिर से परिचालन शुरू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ओएनजीसी ने एहतियात बरतते हुए परिचालन रोक दिया था और करीब 500 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. साथ ही […]

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र स्थित अपने प्रतिष्ठानों में फिर से परिचालन शुरू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ओएनजीसी ने एहतियात बरतते हुए परिचालन रोक दिया था और करीब 500 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. साथ ही चक्रवात के रास्ते में आने वाले अपने कम-से -कम चार रिग को भी सुरक्षित जल क्षेत्र में पहुंचा दिया था.

इसे भी देखें : ओड़िशा के ‘फणी’ प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई बहाल करने में मदद करेगी IEEMA

दरअसल, चक्रवात फणी ओड़िशा में पुरी के तटीय इलकों में पहुंचा है और यहां से अब यह पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है, जबकि ओएनजीसी के ज्यादातर प्रतिष्ठान आंध्र प्रदेश से लगते समुद्री इलाके में हैं. सूत्रों ने कहा कि सभी परिचालन फिर से शुरू कर दिये गये हैं और कर्मचारियों को नांव के जरिये प्रतिष्ठानों तक ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्पादन का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

देश का पूर्वी समुद्री इलाके में बड़ी संख्या में तेल एवं गैस प्रतिष्ठान हैं. यहां तीन रिफाइनरियां और कई तेल गैस खोज के रिग काम कर रहे हैं. ओड़िशा में पारादीप बंदरगाह और आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम को बंद कर दिया गया है. जहाजों को नुकसान से बचाने के लिए सुरक्षित क्षेत्रों में लाया गया है. हालांकि, रिफाइनरी सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें