मिस्ड कॉल कर ऐसे जानें अपने पीएफ का अपडेट, सुबह सात से रात 11 बजे तक लें जानकारी

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने अपने सदस्यों के लिए मिस्ड कॉल सेवा में बदलाव किया है. नये प्रावधान के अनुसार अब कर्मचारी अपने पीएफ के बारे में अपडेट होना चाहते हैं तो वे सुबह सात बजे से रात 11 बजे के बीच मिस्ड कॉल कर सकते हैं. यह बदलाव कर्मचारियों से मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 5:51 AM
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने अपने सदस्यों के लिए मिस्ड कॉल सेवा में बदलाव किया है. नये प्रावधान के अनुसार अब कर्मचारी अपने पीएफ के बारे में अपडेट होना चाहते हैं तो वे सुबह सात बजे से रात 11 बजे के बीच मिस्ड कॉल कर सकते हैं. यह बदलाव कर्मचारियों से मिली फीड बैक के बाद किया है. इससे पहले मिस्ड कॉल की सेवा सुबह 10 बजे से 5 बजे तक थी.
निबंधित मोबाइल नंबर से करें कॉल : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक आयुक्त रजनीकांत सिन्हा के अनुसार इपीएफओ की इस नयी सेवा का फायदा उठाने के लिए आपको अपने निबंधित मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. मिस्ड कॉल देने पर दो रिंग होने के बाद फोन अपने आप कट जायेगा. सदस्यों के लिए यह सेवा पूरी तरह फ्री है.उन्होंने बताया कि यह सेवा अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बांग्ला सहित दस भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं.
यूएएन एक्टिव होना जरूरी
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का यूएएन एक्टिव होना अनिवार्य है. इतना ही नहीं सदस्य अपने निबंधित मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस कर भी इपीएफओ के पास उपलब्ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की अद्यतन जानकारी ले सकते हैं.
अंग्रेजी को छोड़कर किसी भी भाषा में एसएमएस प्राप्त करने के लिए चुनी गयी भाषा के पहले यूएएन डालने होंगे. इसके अलावा इपीएफओ सदस्य टॉल फ्री नंबर 1800118005 पर भी कॉल कर पीएफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version