शेयर बाजार में जोरदार गिरावट से निवेशकों को लगा 1.24 लाख करोड़ रुपये का झटका

नयी दिल्ली : अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता बेपटरी होने की आशंका के बीच सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 363 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की पूंजी 1.24 लाख करोड़ रुपये घट गयी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 362.92 अंक या 0.93 फीसदी के नुकसान से 38,600.34 अंक पर बंद हुआ. इसे भी देखें : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 8:47 PM

नयी दिल्ली : अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता बेपटरी होने की आशंका के बीच सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 363 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की पूंजी 1.24 लाख करोड़ रुपये घट गयी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 362.92 अंक या 0.93 फीसदी के नुकसान से 38,600.34 अंक पर बंद हुआ.

इसे भी देखें : US-China ट्रेड डॉयलॉग का पटरी से उतरने के कारण 363 अंक लुढ़का सेंसेक्स

बाजार में चले बिकवाली के व्यापक दौर के बीच बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,24,380.06 करोड़ रुपये घटकर 1,50,37,633.14 करोड़ रुपये पर आ गया. सैमको सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख उमेश मेहता ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार विवाद और गहराने के बीच वैश्विक स्तर पर बाजारों में गिरावट आयी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में नुकसान रहा. बीएसई में 1,634 शेयर टूटे, जबकि 831 में लाभ रहा. 200 शेयरों के मूल्य में बदलाव नहीं हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version