13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ओवरसीज बैंक की 2019-20 में 850 करोड़ रुपये जुटाने पर नजर

चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सोमवार को कहा कि बैंक की चालू वित्त वर्ष के दौरान 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह राशि गैर-जरूरी संपत्तियों की बिक्री के जरिये जुटायी जायेगी. बंबई शेयर बाजार को भेजी अधिसूचना में चेन्नई स्थित इस बैंक ने कहा कि उसकी संपत्तियों और […]

चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सोमवार को कहा कि बैंक की चालू वित्त वर्ष के दौरान 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह राशि गैर-जरूरी संपत्तियों की बिक्री के जरिये जुटायी जायेगी. बंबई शेयर बाजार को भेजी अधिसूचना में चेन्नई स्थित इस बैंक ने कहा कि उसकी संपत्तियों और निवेश की बिक्री कर राशि जुटाने की योजना है.

बैंक ने कहा कि बैंक वर्तमान में संसाधनों को बढ़ाने के लिए संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी बेचने के विकल्पों की तलाश में है. इससे 445 करोड़ रुपये तक की राशि जुटायी जा सकती है. बैंक ने कहा है कि संपत्ति बेचकर पूंजी जुटाने की अपनी रणनीति के तहत बैंक ने सिंगापुर और हांगकांग स्थित प्रमुख संपत्तियों सहित उसने 32 संपत्तियों की पहचान की है. इससे कुल मिलाकर 900 करोड़ रुपये जुटाये जा सकते हैं.

बैंक ने 2018- 19 के दौरान छह संपत्तियों को बेचा है. इससे 129 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. बैंक ने पहले ही 26 संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनका मूलय 775 करोड़ रुपये आंका गया है. इनकी बिक्री के लिए विभिन्न पक्षकारों को शामिल किया गया है, ताकि इसमें तेजी लायी जा सके और अधिकतम मूल्य हासिल हो सके.

आईओबी के कार्यकारी निदेशक के स्वामीनाथन ने कहा कि बैंक ने विभिन्न पहलों के प्रयासस्वरूप बैंक की स्थिति में सुधार आया है. उन्होंने कहा कि इन परंपरागत तरीकों से होने वाले पूंजी विस्तार से बैंक को 2019-20 के लिए तय मुनाफा लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें