भारत में पांच साल के दौरान एक अरब डॉलर निवेश करेगी मास्टरकार्ड
नयी दिल्ली : कार्ड भुगतान सेवा और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड अगले पांच साल में देश में एक अरब डॉलर (करीब 7,000 करोड़ रुपये) निवेश करेगी. साथ ही, कंपनी की भारत को अपने मंच के लिए विश्व का प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने की योजना है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. मास्टरकार्ड […]
नयी दिल्ली : कार्ड भुगतान सेवा और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड अगले पांच साल में देश में एक अरब डॉलर (करीब 7,000 करोड़ रुपये) निवेश करेगी. साथ ही, कंपनी की भारत को अपने मंच के लिए विश्व का प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने की योजना है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. मास्टरकार्ड पहले ही पिछले पांच साल में भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है.
इसे भी देखें : MasterCard के कैश टू डिजिटल अभियान से जुड़े एमएस धोनी
कंपनी के सह-अध्यक्ष (एशिया प्रशांत) एरी सरकार ने कहा कि पिछले पांच साल में हमने भारत में करीब एक अरब डालर का निवेश किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था में हमारे बढ़ते विश्वास को देखते हुए हम आने वाले दशक में यहां निवेश बढ़ायेंगे. हम भारत में एक अरब डॉलर (अगले पांच साल में) और निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस निवेश का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मास्टरकार्ड भारत को अपने वैश्विक मंचों के लिये एक प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र बना रही है. इस निवेश से नवप्रर्वतन को बढ़ावा देने तथा मास्टरकार्ड को अपनी क्षमता तथा मूल्यवर्द्धित सेवाओं की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सरकार ने कहा कि ….भुगतान नेटवर्क के रूप में हम एक वैश्विक नेटवर्क हैं. हमारे सभी सौदे वैश्विक नेटवर्क के सहारे होते हैं, जिसमें प्रौद्योगिकी केंद्र अमेरिका में हैं और अब अमेरिका के बाहर भारत पहला देश है, जहां वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र होगा. भारत को प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने का मतलब है कि कंपनी की प्रसंस्करण सेवाएं, सत्यापन सेवाएं समेत अन्य सभी सेवाएं भारत में ही होंगी. एक अरब डॉलर के निवेश में से 30 करोड़ डालर का उपयोग भारत प्रौद्योगिकी केंद्र के विकास में किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हम अपनी क्षमता भी बढ़ा रहे हैं. हम भागीदारी पर भी गौर कर रहे हैं. हम यह भी मान रहे हैं कि भारत में वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वृद्धि उत्साहजनक है. देश में डिजिटल भुगतान के लिए कार्ड पसंदीदा माध्यम है. आरबीआई के आंकड़े के अनुसार, देश में फरवरी 2019 के अंत तक 99.06 करोड़ कार्ड थे. इसमें 4.6 करोड़ क्रेडिट कार्ड तथा 94.5 करोड़ डेबिट कार्ड थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.