आइएल एंड एफएस डूब रहा है, तो 8.65 प्रतिशत ब्याज कहां से देगी इपीएफओ
नेशनल कंटेंट सेलकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की तरफ से वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी तय की गयी है. यह तीन साल में सबसे अधिक है. लेकिन, अब इस ब्याज पर वित्त मंत्रालय ने सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, वित्त मंत्रालय ने 8.65 फीसदी ब्याज देने के मामले […]
नेशनल कंटेंट सेल
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की तरफ से वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी तय की गयी है. यह तीन साल में सबसे अधिक है. लेकिन, अब इस ब्याज पर वित्त मंत्रालय ने सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, वित्त मंत्रालय ने 8.65 फीसदी ब्याज देने के मामले में इपीएफओ से सफाई मांगी है. पूछा है कि इतना ब्याज देने के लिए इपीएफओ के पास क्या पर्याप्त फंड है. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 94,000 करोड़ की कर्जदार आइएल एंड एफएस सहित कुछ निवेशों के डूबने की स्थिति में क्या इपीएफओ बीते वित्त वर्ष के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दे सकता है?
वित्त मंत्रालय ने पूछा है कि क्या इपीएफओ के पास पर्याप्त सरप्लस रकम है, जिससे पिछले वित्त वर्ष के लिए तय ब्याज का भुगतान किया जा सके. खास तौर पर तब जब विभिन्न वित्तीय कंपनियों में किये गये कुछ निवेश में नुकसान पहुंचने की आशंका है. वित्त मंत्रालय ने श्रम सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है. वित्त मंत्रालय ने आइएल एंड एफएस और इसके जैसे जोखिम भरे निवेश के बारे में जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्रालय से यह भी पूछा गया है कि क्या उसके पास पर्याप्त सरप्लस रकम है, जिसे अगले वित्त वर्ष के लिए इस्तेमाल किया जा सके. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि घाटे की स्थिति में इपीएफओ ग्राहकों को भुगतान की जिम्मेदारी सरकार पर होगी.
इपीएफओ के आंकड़े दुरुस्त
वहीं, इपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्याज दर को लेकर हमारे तमाम कैलकुलेशन और गणना सही है. पिछले 20 वर्षों से ज्यादा समय से ऐसे ही कैलकुलेशन होती रही है. जिस विधि या मैथेड का इस्तेमाल करके ब्याज दर की गणना की जाती है वह नयी नहीं है. वित्त मंत्रालय ने कुछ सवाल पूछे हैं, उनका जवाब दे दिया जायेगा.
पैसे डूबे, तो क्या होगा
आइएल एंड एफएस में निवेश के असर के बारे में पूछे जाने पर इपीएफओ अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय की ओर से इपीएफओ से पूछा गया है कि अगर निवेशकों का पैसा डूबा कैसे मैनेज करेंगे तब मैंने कहा कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अभी तक कुछ ऐसा नहीं हुआ है.’ इपीएफओ ने सभी स्थितियों का आकलन कर रही है.’
फंसे हैं आइएल एंड एफएस में 574 करोड़ रुपये
श्रम विभाग की कमेटी की 57वीं रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे आइएल एंड एफएस में फरवरी 2019 तक इपीएफओ का निवेश 574.73 करोड़ रुपये है. वहीं, इपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने फरवरी में सिफारिश की थी कि इपीएफओ के 6 करोड़ सक्रिय ग्राहकों को 2018-19 वित्त वर्ष में 8.65 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसके पिछले वित्त वर्ष में ब्याज दर 8.55 प्रतिशत थी, जो पांच वर्षों में सबसे कम थी.
-151.67 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च होगा 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर का अनुमानित खर्च, फरवरी के इपीएफओ के अनुमानों के मुताबिक
-94,000 करोड़ की कर्जदार कंपनी में इपीएफओ का भी निवेश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.