12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US-China व्यापार विवाद से शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स ने 487 अंकों का लगाया गोता

मुंबई : अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 487 अंक और टूट गया. निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 487.50 अंक या 1.27 फीसदी के […]

मुंबई : अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 487 अंक और टूट गया. निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 487.50 अंक या 1.27 फीसदी के नुकसान से 37,789.13 अंक पर आ गया.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 37,743.07 से 38,248.57 अंक के दायरे में घट बढ़ हुई. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.45 अंक या 1.20 फीसदी के नुकसान से 11,359.45 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान इसने 11,346.95 अंक का निचला स्तर तथा 11,479.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ.

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है. ट्रंप की इस घोषणा के बाद से ही वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख है. दुनिया की दो टॉप अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव बढ़ने से निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्पों मसलन बॉन्ड, सोना और जापानी येन की ओर रुख कर रहे हैं.

विश्लेषकों ने कहा कि रुपये में कमजोरी, कंपनियों के तिमाही नतीजों में मिला-जुला रुख और आम चुनाव से पहले सतर्कता की वजह से भी बाजार बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का शेयर 3.35 फीसदी तक नीचे आया.

इसके साथ ही, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 3.22 फीसदी तक नुकसान दर्ज हुआ. वहीं, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर 0.60 फीसदी तक चढ़ गये. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट आयी, जिसका असर यहां भी दिखायी दिया.

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के प्रमुख (परामर्श) हेमांग जानी ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से पिछले दो दिन से बाजार में गिरावट आ रही है. दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच यदि सहमति नहीं बनती है तो इससे निकट भविष्य में वैश्विक वृद्धि प्रभावित होगी. बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में 1.21 फीसदी तक का नुकसान रहा.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 645.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 818.84 करोड़ रुपये की लिवाली की. चीन के कमजोर व्यापार आंकड़ों से अन्य एशियाई बाजारों में भी गिरावट आयी. शंघाई कम्पोजिट 1.12 फीसदी टूट गया. हांगकांग का हैंगसेंग 1.23 फीसदी, जापान का निक्की 1.46 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.41 फीसदी नीचे आया.

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार में मिला जुला रुख था. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे के नुकसान के साथ 69.59 प्रति डॉलर पर चल रहा था. वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.41 फीसदी के नुकसान से 69.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें