बकाया वसूली की खातिर Jet Airways के दफ्तर को बेचेगी HDFC

नयी दिल्ली : मकान, दुकान और जमीन के लिए कर्ज देने वाली एचडीएफसी ने संकट में फंसी जेट एयरवेज के दफ्तर को बिक्री के लिए रखा है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 245 करोड़ रुपये रखा गया है. कंपनी ने बकाया कर्ज की वसूली के लिए यह कदम उठाया है. जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 5:36 PM

नयी दिल्ली : मकान, दुकान और जमीन के लिए कर्ज देने वाली एचडीएफसी ने संकट में फंसी जेट एयरवेज के दफ्तर को बिक्री के लिए रखा है. इसके लिए आरक्षित मूल्य 245 करोड़ रुपये रखा गया है. कंपनी ने बकाया कर्ज की वसूली के लिए यह कदम उठाया है. जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल से अस्थायी रूप से बंद है. एयरलाइन के ऊपर एचडीएफसी का 414 करोड़ रुपये बकाया है.

इसे भी देखें : Jet Airways के कर्मचारियों ने पूछा सवाल, नरेश गोयल को निकालने की क्यों रची गयी साजिश?

एचडीएफसी ने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि कर्जदार (जेट एयरवेज) 414.80 करोड़ रुपये का बकाया लौटाने में विफल रही. इसलिए एचडीएफसी लिमिटेड गिरवी रखी अचल संपत्ति को भुनाने की हकदार है. दफ्तर मुंबई के उपनगरी वित्तीय केंद्र बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 52,775 वर्ग फुट में बना (कॉरपेट एरिया) हुआ है. यह जेट एयरवेज गोदरेज बीकेसी इमारत की चौथी मंजिल पर है.

सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, कार्यालय के लिए आरक्षित मूल्य 245 करोड़ रुपये है और इसकी ई-नीलामी 15 मई को होगी. जेट एयरवेज वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है. कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन समेत कई भुगतान में चूक की है. समाधान योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह ने एयरलाइन में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोली आमंत्रित की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version