शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट दर्ज, 230 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा. अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 230.22 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 37,558.91 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 5:54 PM

मुंबई : शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा. अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 230.22 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 37,558.91 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 37,405.40 से 37,780.46 अंक के दायरे में रहा.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.65 यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 11,301.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,255.05 से 11,357.60 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक नुकसान में रही. कंपनी का शेयर 3.41 फीसदी नीचे आया. उसके बाद क्रमश: कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, वेदांता, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी का स्थान रहा. इन कंपनियों के शेयरों में 2.53 प्रतिशत तक की गिरावट आयी. वहीं, यस बैंक में सर्वाधिक 5.94 फीसदी तेजी दर्ज की गयी.

इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटो कॉर्प, टीसीएस, एचयूएल, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक तथा टाटा मोटर्स 1.65 फीसदी तक मजबूत हुए. कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है. व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच अगले दौर की होने वाली वार्ता से पहले चीन ने कहा कि अगर अमेरिका, चीनी वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क बढ़ाता है, तो वह उसका उपयुक्त जवाब देगा.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के मूल्य के सामान पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.48 फीसदी, हैंग सेंग 2.39 फीसदी, निक्केई 0.93 फीसदी तथा कोसपी 3.04 फीसदी नीचे आये. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

इस बीच, शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 701.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 232.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version