19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान फणी ने दक्षिण-मध्य रेलवे को 2.98 करोड़ रुपये का पहुंचाया नुकसान

हैदराबाद : पिछले सप्ताह ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय राज्यों को अपने चपेट में लेने वाले गंभीर चक्रवाती तूफान ‘फणी’ के कारण दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) को लगभग 2.98 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. एससीआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण-मध्य रेलवे को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘फणी’ के कारण 2,97,92,581 रुपये […]

हैदराबाद : पिछले सप्ताह ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय राज्यों को अपने चपेट में लेने वाले गंभीर चक्रवाती तूफान ‘फणी’ के कारण दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) को लगभग 2.98 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. एससीआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण-मध्य रेलवे को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘फणी’ के कारण 2,97,92,581 रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है.

इसे भी देखें : ‘फणी’ से हुई फसलों की बर्बादी का आकलन करने जल्द ही ओड़िशा जायेगी केंद्रीय टीम

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान कुल 137 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग में परिवर्तित करना पड़ा था. इसमें कहा गया है कि 120 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया और 40,390 यात्रियों को किराये का पूरा पैसा रिफंड किया गया था, जो 2.93 करोड़ रुपये था.

एससीआर ‘फणी’ का जोर कम होने के तत्काल बाद कार्रवाई में जुट गया था. उसने महत्वपूर्ण स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की. एससीआर ने चार और पांच मई को क्रमशः सिकंदराबाद-भुवनेश्वर, विजयवाड़ा-हावड़ा और सिकंदराबाद-हावड़ा के बीच तीन तीन विशेष ट्रेनें चलायीं.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि लगभग 3,043 फंसे हुए यात्री अपने गंतव्यों की यात्रा करने में सक्षम हुए. इसमें कहा गया है कि एससीआर ने विशेष ट्रेनें चलाकर 20.90 लाख रुपये कमाये हैं. चक्रवात ‘फणी’ तीन मई को ओड़िशा के पुरी के पास पहुंचा था, जिससे 14 जिलों के 1.5 करोड़ से भी अधिक लोग प्रभावित हुए, जिसमें बिजली, पेयजल और दूरसंचार जैसी बुनियादी सुविधाओं को तहस नहस कर दिया. इस आपदा के कारण 5.08 लाख घरों को नुकसान पहुंचा और इसमें कम से कम 41 लोग मारे गये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें