Allahabad Bank ने कर्ज पर ब्याज दर 0.05 फीसदी की कटौती, होम लोन होगा सस्ता

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने सोमवार को विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी कटौती की घोषणा की है. इलाहाबाद बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर को 8.65 फीसदी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 4:23 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने सोमवार को विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी कटौती की घोषणा की है. इलाहाबाद बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है. घटी दर 14 मई से प्रभावी होगी.

इसे भी देखें : Allahabad बैंक ने 0.45 फीसदी घटायीं ब्याज दरें, EMI होगी सस्ती

बैंक के ज्यादातर कर्ज एक साल की इस दर के मुताबिक तय किये जाते हैं. आवास ऋण भी इसी दर से निर्देशित होते हैं. इस लिहाज से कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर एक माह, तीन माह और छह माह की ब्याज दर घटकर क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.40 फीसदी और 8.45 फीसदी रह गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version