17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रेफ्रीजरेटर को मोबाइल से कनेक्ट करें, टीवी-यूट्यूब का भी मजा

रांची : र्मी बढ़ने के साथ ही लोग अपनी जरूरतों के सामान की खरीदारी करने लगे हैं. कोई एसी खरीद रहा है, तो कोई कूलर खरीद रहा है. इस तपती गर्मी में बहुत देर तक खाना बाहर रखने पर उसके खराब होने का हमेशा डर बना रहता है. बाजार में कई ऐसे रेफ्रीजरेटर आ गये […]

रांची : र्मी बढ़ने के साथ ही लोग अपनी जरूरतों के सामान की खरीदारी करने लगे हैं. कोई एसी खरीद रहा है, तो कोई कूलर खरीद रहा है. इस तपती गर्मी में बहुत देर तक खाना बाहर रखने पर उसके खराब होने का हमेशा डर बना रहता है. बाजार में कई ऐसे रेफ्रीजरेटर आ गये हैं, जो आपकी जरूरत और नयी टेक्नोलॉजी से लैस हैं. खाद्य सामग्री को ताजा रखने के साथ-साथ इंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं.

रेफ्रीजरेटर में टीवी प्रोग्राम स्वैप करें और गाना सुनें
सैमसंग ने 810 लीटर का फैमिली हब रेफ्रीजरेटर लांच किया है. फ्रेंच डोर है, दो दरवाजे ऊपर और दो दरवाजे नीचे हैं. वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं. 21 इंच की स्क्रीन लगी है. इसमें टीवी के प्रोग्राम को स्वैप कर सकते हैं. यू ट्यूब, मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 3,36,000 रुपये है. इसमें रखे गये सामान की एक्सपायरी डेट भी जान सकते हैं. तीन एचडी कैमरे लगे हुए हैं. फ्रिज में कौन-कौन सामान हैं, यह अपने मोबाइल पर कहीं से भी देख सकते हैं. वाटर और आइस डिस्पेंसर भी है. क्यूब आइस और क्रश आइस ले सकते हैं. कंपनी फाइव इन वन कन्वर्टिबल रेफ्रीजरेटर लेकर आयी है. इसे पांच तरह से यूज कर सकते हैं. जाड़े के सीजन में फ्रिजर को फ्रिज बना सकते हैं. घर में अकेले हैं, तो फ्रिज का एक पार्ट यूज कर सकते हैं. फ्रिजर को भी मिनी फ्रिज बना सकते हैं.

वोल्टास की ट्विन कूलिंग टेक्नोलॉजी की खासियत

कंपनी ने ट्विन कूलिंग टेक्नोलॉजी वाला रेफ्रीजरेटर लाया है. इसकी कई खासियतें हैं. इसमें 30 दिनों तक फूड फ्रेश रहता है. नियो फ्राॅस्ट ड्यूल कूलिंग टेक्नोलॉजी है. यह फास्ट कूलिंग करता है. यह टेंपरेचर को मेंटेन रखता है. एक्टिव फ्रेश ब्लू लाइट है. प्रो स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेशर दिया गया है. रेफ्रीजरेटर पर दो साल की फुल वारंटी है. जबकि 12 साल कंप्रेशर पर वारंटी दी जा रही है.

एलजी की इन्वर्टर लीनियर कंप्रेशर टेक्नोलॉजी
एलजी ने इन्वर्टर लीनियर कंप्रेशर टेक्नोलॉजी वाला रेफ्रीजरेटर बाजार में लाया है. फायदा यह है कि फ्रिक्शन प्वाइंट एक होती है. जबकि सारे कंप्रेशर में यह चार होता है. बिजली की बचत होती है. वाइब्रेशन कम होता है. ड्यूल कूल टेक्नोलॉजी है. फ्रिजर को रेफ्रीजरेटर में कन्वर्ट कर सकते हैं. यह 260 लीटर से शुरू है. खास बात यह है कि होम इन्वर्टर से भी चला सकते हैं. दो सीएफएल की खपत होती है. स्मार्ट थिंक एप से स्मार्ट डायग्नोस्टिक है. कई जानकारी ले सकते हैं. वाई-फाई कनेक्टिविटी से टेंपरेचर बढ़ाना या घटाना, ऑन या ऑफ, डोर कूलिंग है. आसान फाइनांस और एक्सचेंज की सुविधा है.

इन्वर्टर से चलायें रेफ्रीजरेटर : पैनासोनिक ने इकोनवी टेक्नोलॉजी वाला रेफ्रीजरेटर लाया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें डोर सेंसर लगा है. अधिक बार डोर खुलने या बंद होने पर यह सेंस करके टेंपरेचर को खुद एडजस्ट कर लेता है. लाइट सेंसर और इंटेलिजेंट इकोनवी लैंप भी है. यह 270 लीटर, 336 लीटर में उपलब्ध है. 35 लीटर का वेजीटेबल केस दिया गया है. इन्वर्टर से भी चला सकते हैं. एजी क्लिन टेक्नोलॉजी दी गयी है. बैक्टेरिया को 99.9 प्रतिशत तक नष्ट करता है. इकोनवी टेक्नोलॉजी से बिजली की बचत होती है. इसमें दो साल पूरी वारंटी और 12 साल कंप्रेशर पर वारंटी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें