अरबिंदो फार्मा समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज, साठगांठ के जरिये कीमतें तय करने का आरोप
नयी दिल्ली : अमेरिका में दवाओं की कीमतें तय करने में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के आरोप में दिग्गज दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ दूसरा मुकदमा दायर किया गया है. अरबिंदो फार्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कनेक्टिकट के अटॉर्नी जनरल और विभिन्न अमेरिकी […]
नयी दिल्ली : अमेरिका में दवाओं की कीमतें तय करने में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के आरोप में दिग्गज दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ दूसरा मुकदमा दायर किया गया है. अरबिंदो फार्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कनेक्टिकट के अटॉर्नी जनरल और विभिन्न अमेरिकी राज्यों के अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल ने 10 मई, 2019 को संघीय अदालत में दूसरा मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी देखें : निर्यात प्रोत्साहन योजना से सबसे अधिक फायदे में रहीं वाहन निर्माता और दवा कंपनियां
उनका आरोप है कि अमेरिका जेनेरिक दवा उद्योग में अरबिंदो और अन्य कंपनियों ने कीमतें तय करने और ग्राहकों को आवंटन करने में प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन किया है. इसमें कहा गया है कि राज्यों के अटॉर्नी जनरल की दूसरी कार्रवाई में अतिरिक्त पक्षों और उत्पादों को शामिल किया गया है, जिनका पहले मुकदमे में जिक्र नहीं किया गया था.
अरबिंदो फार्मा ने कहा कि कंपनी दूसरे मुकदमे की समीक्षा कर रही है. हमें उम्मीद है कि निर्धारित समय में आरोपों के खंडन से जुड़े दस्तावेज संघीय अदालत में जमा करेंगे. कंपनी ने कहा कि इस समय आशा करते है कि इन मामलों का कंपनी के परिचालन और कारोबारी नतीजों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. अरबिंदो और अन्य कंपनियों पर इससे पहले दिसंबर, 2016 में संघीय अदालत में पहला मुकदमा दायर किया गया था, जिसमें कंपनियों पर दवाओं की कीमतें निर्धारित करने में साठगांठ का आरोप लगाया था.
इस बीच, दवा बनाने वाली कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि अमेरिकी राज्यों द्वारा जेनेरिक दवाएं बनाने वाली कुछ कंपनियों के खिलाफ दायर मुकदमे में उसकी इकाई जायडस फार्मास्युटिकल्स का नाम भी शामिल है. जायडस फार्मास्युटिकल्स कैडिला हेल्थकेयर की अमेरिकी इकाई है. कैडिला हेल्थकेयर ने कहा कि इस मामले का कंपनी के कामकाज और वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा.
बयान के अनुसार, जायडस बहुत ईमानदारी से अपना कारोबार करती है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका के 40 से अधिक राज्यों ने तेवा फारमास्युटिकल्स और 19 अन्य जेनेरिक दवा कंपनियों के खिलाफ दवाओं के दाम तय करने में गड़बड़ी करने पर मुकद्दमा दायर किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.