स्टॉक मार्केट में लगातार नौ दिनों की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 228 अंक चढ़कर हुआ बंद
मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले नौ कारोबारी दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. फार्मा, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 228 अंक सुधर गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 74 अंक का लाभ रहा. सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों […]
मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले नौ कारोबारी दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. फार्मा, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 228 अंक सुधर गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 74 अंक का लाभ रहा. सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एसबीआई में लाभ से बाजार सुधरा.
सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा सबसे अधिक 5.87 फीसदी लाभ में रही. वहीं, भारती एयरटेल, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 5.40 फीसदी तक चढ़ गये. इनके अलावा, टीसीएस, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और इन्फोसिस के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 37,146.58 अंक पर खुला.
कारोबार के दौरान इसने 37,572.70 अंक के उच्चस्तर को छुआ और यह 36,956.10 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 227.71 अंक या 0.61 फीसदी के लाभ से 37,318.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,151.65 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 11,294.75 अंक के उच्चस्तर तक गया.
कारोबार के दौरान निफ्टी 11,108.30 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में निफ्टी 73.85 अंक या 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 11,222.05 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले नौ दिनों में सेंसेक्स 1,940.73 अंक और निफ्टी करीब 600 अंक टूटा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.