10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trump की धमकी के बाद ड्रैगन ने उगली आग : कहा- Trade War में कमजोर न समझें, पहुंचायेंगे अंजाम तक

बीजिंग : चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि वे व्यापार युद्ध में उसे ‘कमजोर न समझे’ क्योंकि वह यह लड़ाई अंत तक लड़ने में सक्षम है. चीन ने यह रुख ऐसे समय दिखाया है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क 10 […]

बीजिंग : चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि वे व्यापार युद्ध में उसे ‘कमजोर न समझे’ क्योंकि वह यह लड़ाई अंत तक लड़ने में सक्षम है. चीन ने यह रुख ऐसे समय दिखाया है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क 10 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया. उन्होंने चीन से आयात होने वाले बाकी सामान पर भी शुल्क बढ़ाने की धमकी दी है. चीन ने भी जबाव में 50 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर प्रशुल्क की दरें बढ़ा दी हैं. अमेरिका ने पिछले साल चीन से 539 अरब डॉलर के सामान का आयात किया था, जबकि चीन को अमेरिका का निर्यात महज 120 अरब डॉलर ही था.

इसे भी देखें : Trade War : चीन की जवाबी कार्रवाई, 60 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पाद पर बढ़ाया आयात शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी से बिदके चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा कि चीन बार-बार कहता आ रहा है कि प्रशुल्क ऊंचा करने से समस्या हल नहीं होगी. व्यापार युद्ध शुरू करने से स्वयं और अन्य के लिए नुकसान ही होता है. चीन के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन व्यापार युद्ध की इच्छा या कामना नहीं करता, पर उसे इससे किसी तरह का भय भी नहीं है. यदि किसी ने हमारे ऊपर युद्ध थोपा, तो हम उसको अंत तक लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि हम किसी बाहरी दबाव में झुकने वाले नहीं है. हम अपने न्यायोचित अधिकारों की रक्षा का संकल्प और सामर्थ्य रखते हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध भड़कने के बाद यह चीन की सबसे कड़ी प्रतिक्रिया है. व्यापार वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 11वें दौर की वार्ता के बाद मैं समझता हूं कि दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर राजी हैं.

इससे पहले ट्रंप ने चीन के खिलाफ प्रशुल्क बढ़ाने के लिए कहा था कि हमने शुक्रवार तक शुल्क काफी ऊंचा कर दिया है. 200 अरब डॉलर के सामान पर यह 25 फीसदी हो गया है. इस तरह कुल 250 डॉलर पर 25 फीसदी शुल्क हो गया है. इसके अलावा, हमारे पास 325 अरब डॉलर और बचा है, जिस पर हम यदि चाहेंगे तो कार्रवाई कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें