नयी दिल्ली : एप के जरिये टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाले मंच ओला ने बुधवार को कहा कि उसने नया क्रेडिट कार्ड लाने के लिए एसबीआई कार्ड्स के साथ साझेदारी की है. कंपनी का लक्ष्य 2020 तक ऐसे एक करोड़ कार्ड जारी करने का है.
ओला मनी एसबीआई वीजा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. ओला उपयोगकर्ता अपने एप से ओला क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे और उसका प्रबंधन कर सकेंगे. कार्ड के इस्तेमाल करने वालों को कैशबैक और रिवार्ड प्राप्त होंगे. इसका इस्तेमाल ओला की राइड, उड़ान और होटल बुक करने के लिए किया जा सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.