23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL को सितंबर की तिमाही तक नकदी स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

नयी दिल्ली : बीएसएनएल प्रबंधन कंपनी के समक्ष नकदी दबाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उसे सितंबर तिमाही तक इस मोर्चे पर स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. संकट में फंसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के निदेशक […]

नयी दिल्ली : बीएसएनएल प्रबंधन कंपनी के समक्ष नकदी दबाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उसे सितंबर तिमाही तक इस मोर्चे पर स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. संकट में फंसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के निदेशक (वित्त) एस के गुप्ता ने सभी दूरसंचार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में दूरसंचार क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा की बात कही है, जो पहले कभी नहीं देखा गया.

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा बाजार खराब करने वाली शुल्क दर की पेशकश से सेवाओं से आय में उल्लेखनीय कमी आयी है. गुप्ता ने 16 मई को लिखे पत्र में कहा कि बीएसएनएल प्रबंधन नकदी के मोर्चे पर दबाव कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है. यह उम्मीद है कि निकट भविष्य में कंपनी की नकदी की स्थिति सुधरनी शुरू हो जायेगी.

उन्होंने कहा कि नकदी के मामले में सामान्य स्थिति अगली तिमाही तक होने की उम्मीद है. प्रतिस्पर्धा के दबाव से आय पर असर पड़ने के बाद भी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के आधार को बरकरार रखने में सफल रहा है. पत्र में कहा गया है कि दूरसंचार क्षेत्र पूंजी गहन क्षेत्र है. कारोबार में बने रहने या व्यापार को टिकाऊ बनाने के लिए सेवा प्रदाताओं को नियमित अंतराल पर नयी प्रौद्योगिकी में निवेश की जरूरत होती है, क्योंकि प्रौद्योगिकी में बदलाव तेजी से हो रहा है.

गुप्ता ने कहा कि इन कारणों से नकदी की स्थिति तंग हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड और भारत संचार निगम लिमिटेड कर्ज में डूबे हैं और हाल के समय में कर्मचारियों के वेतन भुगतान के निपटान में समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस लिहाज से यह पत्र खासा अहम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें